पंजाब में बरनाला के सुनाम के 80 वर्षीय चरणजीतराम ने लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में हुई एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण पदक जीते। एल.पी.यू. में आयोजित दूसरी पंजाब स्टेट मास्टर गेम्ज (एथलैटिक्स चैम्पियनशिप) में सुनाम चरणजीतराम (सेवामुक्त ए.एफ.एस.ओ.) ने भाग लेकर 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करगोल्ड मैडल जीता। इसी तरह उन्होंने 3 किलोमीटर की पैदल दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया। मास्टर गेम्ज एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा आयोजित इस चैम्पियनशिप में 80 वर्ष से अधिक आयु वालों की प्रतिस्पर्धा करवाई गई, जिसमें चरणजीत ने 2 स्वर्ण पदक जीते। उन्हें 2 सर्टीफिकेट ऑफ मैरिट एसोसिएशन की ओर से दिए गए।
80 की उम्र में लगाई 3 किमी की दौड़ और कर लिए 2 गोल्ड मैडल अपने नाम