दिल्ली में पलशन को लेकर ऑड-ईवन स्कीम अभी और बढ़ाई जाने के आसार


दिल्ली में पलूशन लेवल को कम करने के मकसद से लागू ऑड-ईवन स्कीम अभी और बढ़ाई जा सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पड़ने ऑड-ईवन की पूर्व निर्धारित अवधि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। केजरीवाल ने प्रदूषण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मुझे लोगों की सेहत की चिंता है और दिल्ली देश की राजधानी की जो इमेज बन रही है, उसकी भी चिंता है। अगर दिल्ली में इतना स्मोक होगा, तो क्या इमेज बनेगी। उन्होंने कहा कि पराली जलने की वजह दिल्ली में 10 अक्टूबर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। मुख्यमंत्री ने पंजाब और हरियाणा को आड़ हाथों लेते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश को नहीं माना जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि पराली से CNG बनाया जा सकता है। करनाल में एक प्रोजेक्ट का फाउंडेशन रखा गया है लेकिन दोनों सरकारें इसे प्रमोट नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि पराली से जितनी CNG वहां से निकलेगी, उसे दिल्ली सरकार खरीदेगी।