इंदौर टेस्ट : बांग्लादेश 150 रन पर सिमटी


बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने भारत के खिलाफ आज यहां होल्कर स्टेडियम में दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद तीसरे सत्र के खेल में बांग्लादेश की पहली पारी 58.3 ओवर में 150 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में भारत के 19 ओवर में 66/1 रन हो गए थे। रोहित शर्मा (6) पैवेलियन लौट गए।


इससे पहले भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा व उमेश यादव ने 2-2 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। रहीम के अलावा चार और बल्लेबाज दोहरे अंकों तक पहुंचे। कप्तान मोमिनुल हक ने 37, विकेटकीपर लिटन दास ने 21, मोहम्मद मिथुन ने 13 और महमूदुल्ला ने 10 रन का योगदान दिया।