J&K: फारुकखान, केके शर्मा होंगे एलजी के सलाहकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी स्वीकृति


जम्मू सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी केकेसी शर्मा और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी फारूकखान अब केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू के सलाहकार होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस नियुक्ति पर मुहर लगाते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का कामकाज संभाल रहे उपराज्यपाल मुर्म को इन दोनों की नियुक्ति के बाद प्रशासनिक कामकाज में तेजी लाने में सहायता मिलेगी। गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से ही उपराज्यपाल के नए सलाहकार बनाने को लेकर कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म था। ऐसे में केंद्र सरकार ने केके शर्मा और फारूकखान को उपराज्यपाल मुर्म का सलाहकार नियुक्त किया है। बात दें कि केके शर्मा कठुआ जिले के रहने वाले हैं और फारूक खान जम्मू के ही रहने वाले हैं। फारूक खान लक्षद्वीप के प्रशासनिक अधिकारी भी रह चुके हैं। फारूकखान को इस वर्ष केंद्र सरकार ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का सलाहकार बनाकर कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी थी।