J&K : त्राल इलाके में आतंकियों नेदकानदार को मारी गोली

जम्मू : जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा के गाल में आतंकियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आतंकी फरार होने में कामयाब रहे। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान चलाया है। हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल ने खुली दुकानों को कथित तौर पर बंद कराने का फरमान सुनाते हुए एक दुकानदार को नजदीक से गाठली मार दी। दुकानदार गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ा और देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। इसके बाद आतंकी वहां से चले गए। मौके पर पहुंची पुलिस अब इलाके की घेरबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें, इससे पहले आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी जिसमें भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य बताए जा रहे थे