तरनतारन में रिश्वत लेने के आरोप में एस.एस.पी. ने ए.एस.आई समेत 2 पुलिस कर्मचारियों कोसस्पैंड कर दिया है। बुद्धवार गांव खारा के पुल पर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान ट्रैफिक स्टाफ के ए.एस.आई. सविन्दर सिंह, कर्मचारी बलकार सिंह और गुरभेज सिंह ने ट्रक चालकों कोरोक कर उनसे रिश्वत ली। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उक्त पुलिस कर्मचारी पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं। इस पर सख्त एक्शन लेते आज एस.एस.पी. ने ए.आई.आई.सुविन्दर सिंह ट्रैफिक स्टाफ पट्टी, कर्मचारी बलकार सिंह और गुरभेज सिंह कोसस्पेंड कर दिया है।
रिश्वत लेने के आरोप में ASI समेत 2 पुलिस कर्मचारी सस्पैंड