विधायक, मंत्रियों के रिश्तेदारों की गुंडई, सरकारी अफसरों को धमकाने के ऑडियो, वायरल

भोपाल । स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट का 5 नवंबर को जन्मदिन था, इस अवसर पर समर्थकों ने इंदौर में होर्डिग्स बैनर लगाए थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर नगर निगम इंदौर द्वारा अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स बैनर हटाए जा रहे हैं। इसी क्रम में इंदौर के रहवासी इलाके से निगम कर्मचारी होर्डिंग्स हटा रहे थे। तभी मंत्री के भांजे रोहित और राहुल ने निगम अमले को खदेड़ दिया। यहां तक कि अपर आयुक्त की मारपीट करने पर उतारू हो गए। मंत्रियों के रिश्तेदारों ने निगम अमले को धमकी भी दी। इस मामले में मंत्री ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने पूरी जानकारी होने से कुछ भी कहने से इंकार किया हैइधर प्रदेश के पशु पालन मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे युवा कांग्रेस के नेता संजय सिंह यादव के खिलाफ श्योपुर में जनपद सीईओ ने जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। श्योपुर जिला मंत्री लाखन सिंह यादव के प्रभाव वाला जिला है। संजय सिंह यादव ने किसी काम के लिए जनपद सीईओ जोशुआ पीटर से सिफारिश की थीजब काम नहीं हुआ तो संजय सिंह ने दूरभाष पर सीईओ से अभद्रता की और जूता पड़वाने की धमकी थी दे डालीसाथ ही मंत्री के भतीजे संजय यादव के करीबी अंकित मुदगल ने भी धमकी दी। सीईओ ने इसकी शिकायत विजयपुर थाने में की है। जिसमें आरोप लगाए कि मंत्री के भतीजे ग्राम पंचायत में नियम विरुद्ध काम करने के लिए दबाव बना रहे हैं।